वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, रेडी, एक था टाइगर और दबंग 2 जैसी मसाला फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि मसाला फिल्मों का भविष्य अब खत्म होने वाला है.
सलमान ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया फॉर्मेट था जब ‘वॉन्टेड’, ‘दबंग’ जैसी फिल्में बनी थी लेकिन अब यह बहुत हो चुका है. मैं अब नहीं जानता कि किस तरह की फिल्मों को दर्शक अब पसंद करने वाले है. सलमान की आने वाली फिल्मों में ‘जय हो’ और ‘किक’ प्रमुख है.
पिछले कुछ वर्षों में ‘शिप ऑफ़ थीसियस’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘शंघाई’ और ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी कम बजट की फिल्मों में यू टीवी, वायकॉम, पीवीआर पिक्चर्स और रिलायंस जैसे प्रोडक्शन हाउसेज और स्टूडियोज ने पैसा लगाया या इन्हें डिस्ट्रीब्यूट किया. गौर करने की बात है कि इन फिल्मों में बड़े स्टार्स भी नहीं थे. अगर सलमान वाकई मसाला फिल्मों को अप्रासंगिक मानने लगे हैं तो उन्हें वैसे निर्देशकों का साथ देना चाहिए जो मसाले से हटकर कुछ सार्थक फिल्में बनाना चाहते हैं.