मुंबई : अदाकारा जिया खान की कथित खुदकुशी के चार महीने बाद उनकी मां ने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या हुयी थी. उन्होंने जिया खान की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है.
उनके वकील दिनेश तिवारी ने बताया कि एक अक्तूबर को दाखिल याचिका के अगले सप्ताह एकल न्यायाधीश के समक्ष सुनवाई के लिए आने की उम्मीद है. जिया की मां राबिया अमीन ने आरोप लगाया है कि यह प्रकाश में आया है कि शायद उनकी बेटी की हत्या हुयी थी लेकिन इस तरह दिखाया गया कि मानो उसने खुदकुशी की.
अपने तर्क के समर्थन में राबिया ने याचिका में एक स्वतंत्र फोरेंसिक विशेषज्ञ की रिपोर्ट का हवाला दिया है जो यह संकेत देती है कि यह आत्महत्या की बजाए हत्या का मामला है. जिया की मां इस मामले में पुलिस पर गलत तरीके से जांच का भी आरोप लगाया है. उनका तर्क है कि ऐसा जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को मदद पहुंचाने के लिये किया गया है. याचिका में जिया की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गयी है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि उनके पास संदेह के लिए पुख्ता कारण है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता आदित्य पंचोली का बेटा सूरज और उसके परिवार ने पुलिस को अपने पक्ष में कर लिया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि शायद हत्या के बाद जिया को फंदे पर लटकाया गया. इसे साबित करने के लिए कुछ कारण है.
याचिका में कहा गया है कि गरदन पर बने निशान के अलावा उसके चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान पाए गए. उसके ओंठ के दायें तरफ और दायीं ओर बांह पर जख्म से लगता है कि शायद कोई उसे कसकर पकड़े था. हालांकि, पुलिस का दावा है कि जिया ने दुपट्टे से फांसी लगायी. फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. आर एन जेराजनी की राय के मुताबिक जिया के मामले में गरदन पर निशान की गहराई किसी मुलायम सामग्री से बनना कठिन है.
डा. जेराजनी की आगे राय है कि जिया की गरदन पर निशान उस तरह का नहीं है जिस तरह का निशान जब कोई व्यक्ति पंखे से लटककर खुदकुशी करता है तब होता है. उन्होंने फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा है कि गला दबाकर हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. याचिका में आगे कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पता चलता है कि खुदकुशी करने से कुछ मिनट पहले जिया घर में घुसी थी. उस समय वह एक ट्रैक सूट पहनी हुयी थी लेकिन उसका शव एक नाइट गाउन में मिला. याचिका में सवाल है कि कोई व्यक्ति जो खुदकुशी करेगा क्या वह अपने कपड़े बदलेगा.