बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्में हमेशा ही कुछ हटकर होती हैं और उनके किरदार भी हर बार अलग होते हैं. आमिर की अगली फिल्म ‘पीके‘ में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. इस फिल्म में आमिर एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं.
राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘पीके‘ में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, तुषार कपूर और बमन इरानी की मुख्य भूमिका है. फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता पुरी अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म में आमिर खान भोजपुरी बोलते नजर आएंगे. फिल्म में आमिर के पुत्र जुनैद खान ने सह निर्देशन किया है.