राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रुप को बॉलीवुड ने भी कई बार दिखाने की कोशिश की है. गांधी, सरदार, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, हे राम,लगे रहो मुन्नाभाई, गांधी माई फादर जैसी फिल्मों में गांधी के जीवन को दर्शाया गया है.
1982 की फिल्म गांधी, रिचर्ड एटनबरो के निर्देशन में बनी थी, फिल्म गांधी के जीवन पर बनी सबसे उत्कृष्ट फिल्मों में शुमार की जाती है. फिल्म में बेन किंग्स्ले ने गांधी के चरित्र को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि उन्हें इस फिल्म में अभिनय के लिए आस्कर अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म को सात आस्कर अवार्ड मिले.
भारतीय फिल्मकार श्याम बेनेगल ने फातिमा मीर की पुस्तक ‘द एप्रेंटिसशिप ऑफ ए महात्मा’ का फिल्मी रूपांतरन द मेकिंग ऑफ महात्मा में की. फिल्म में गांधी की भूमिका करने वाले रजित कपूर को उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनय का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में गांधी के विचारों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में बेहद सहज अंदाज में पेश किया और ‘गंधीगीरी’ के रूप में उनके विचारों को लोकप्रिय बनाया.
हिंदी और तमिल, दो भाषाओं में बनी फिल्म हे राम का निर्देशन प्रख्यात अभिनेता कमल हासन ने किया है. यह फिल्म विभाजन और गांधी की हत्या पर केंद्रित है. फिल्म में गांधी का किरदार मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है.