25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुर भंडारकर ने दिया हॉलीवुड, बॉलीवुड आदान प्रदान पर जोर

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग और हॉलीवुड एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं क्योंकि दोनों के पास बहुत कुछ है और दोनों ही उद्योग सिनेमा का विकास चाहते हैं.भंडारकर यहां 27 सितंबर से शुरु हुए तीन दिवसीय ‘‘सिनेमा बियॉन्ड बाउन्ड्रीज’’ आयोजन में भारतीय फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व कर […]

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग और हॉलीवुड एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं क्योंकि दोनों के पास बहुत कुछ है और दोनों ही उद्योग सिनेमा का विकास चाहते हैं.भंडारकर यहां 27 सितंबर से शुरु हुए तीन दिवसीय ‘‘सिनेमा बियॉन्ड बाउन्ड्रीज’’ आयोजन में भारतीय फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘फैशन’ और ‘हीरोइन’ जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक मधुर भंडारकर ने उम्मीद जताई कि सिनेमा में वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में हॉलीवुड के निर्देशकों, लेखकों और संगीतकारों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.उन्होंने बताया ‘‘कुछ मैं उनसे लूंगा और कुछ वह मुझसे लेंगे. भारतीय सिनेमा पर हॉलीवुड का बड़ा प्रभाव है. बॉलीवुड और उसके कलाकार भी पश्चिमी फिल्म जगत में दर्शकों का खासा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.’’

यह आयोजन भारतीय सिनेमा पर वैश्विक प्रभाव तथा तेजी से आगे बढ़ रहे फिल्म निर्माण उद्योग में बदलाव के अनुमानों पर केंद्रित है.भंडारकर ने कहा ‘‘बीते वर्षों में सिनेमा में गहन बदलाव आया है और अब फिल्में दर्शकों की पसंद को देखते हुए अलग अलग वर्गों के लिए बनाई जा रही हैं.’’

भंडारकर ने कहा ‘‘भारतीय सिनेमा अब सिर्फ भारत के दर्शकों तक ही सीमित नहीं है. दुनिया भर में हमारे दर्शक हैं और वैश्विक परिदृश्य में तालमेल आवश्यक है. सीमाओं से परे सिनेमा दर्शकों और फिल्म निर्माताओं को एक साथ लाएगा और इससे उच्च गुणवत्ता वाले सिनेमा को मदद मिलेगी.’’

उन्होंने कहा कि अपनी फिल्मों के माध्यम से वह उन क्षेत्रों को टटोलने की कोशिश करते हैं जहां अब तक कोई नहीं गया है. पुरानी बेहतरीन फिल्मों के रीमेक के चलन पर भंडारकर ने कहा कि वह पुरानी फिल्मों को दोहराने के इच्छुक नहीं हैं.

भंडारकर ने कहा ‘‘मेरे पास कई बेहतर आयडिया और अच्छे विषय हैं. इसलिए मैं खुश हूं. मैं पुरानी फिल्में नहीं दोहराता. लेकिन किसी को भी नहीं कभी नहीं कहना चाहिए. हो सकता है कि आने वाले कल में मुङो लगे कि मै अपनी ही किसी फिल्म का दूसरा भाग बनाउं.’’ फिल्म निर्माताओं की इस बैठक में ‘कहानी’ की लेखिका अवाइता काला, ‘डॉर पेयोटे’ के निर्देशक माइकल कैन्जोनाइएरो, टोनी पुरस्कार से सम्मानित डैन फोगलर, निर्देशक व्लादान निकोलिक और अभिनेता सरिता चौधरी, अजय नायडू तथा रेशमा शेट्टी भी भाग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें