नयी दिल्ली : पंजाबी फिल्मों के सितारे गिप्पी ग्रेवाल आने वाली फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इस फिल्म में वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अभिनय करने वाले ग्रेवाल का कहना है कि उनके साथ काम करने को लेकर वह बिल्कुल भी असहज नहीं थे.
उन्होंने कहा कि यह दूसरी दफा है जब वह धर्मेंद्र जी के साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. इससे पहले वह उनके साथ पंजाबी फिल्म ‘डबल दी ट्रबल’ में काम कर चुके हैं. बॉलीवुड जगत में 32 वर्षीय अभिनेता, गायक ग्रेवाल का ‘अंग्रेजी बीट’ गाना बहुत चर्चित हुआ था. इसे उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर गाया था.
उन्होंने कहा, ‘ मैंने धरम पाजी के साथ पहले भी काम किया है. वह मेरे लिए परिवार की तरह हैं. जब मैं उनके साथ काम कर रहा होता हूं तो ऐसा कोई तनाव नहीं होता कि आप इतने बडे कलाकार के साथ काम कर रहे हैं. हम आपस में खूब चुटकुले सुनाया करते थे. उनके साथ काम करना एक खूबसूरत अनुभव रहा.’