मुंबई: अपनी आने वाली टीवी कार्यक्रम ‘द बैचलरेट इंडिया -मेरे ख्यालों की मल्लिका’ के लिए एक प्रोमो की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत घायल हो गयी हैं.उदयपुर में इन दिनों रियल्टी डेटिंग कार्यक्रम की शूटिंग कर रही 36 वर्षीय अभिनेत्री मोटरसाइकिल से गिर गयी और उन्हें मामूली चोट आयी हैं.
एक सूत्र ने बताया कि जब मल्लिका प्रोमो की शूटिंग कर रही थी उस समय वह एक छोटी सी दुर्घटना की शिकार हो गयी. लेकिन वह तुरंत खड़ी हो गयी और फिर से शूटिंग करने के लिए तैयार हो गयी.