पहले खबर थी कि शाहिद कपूर की फिल्म रैंबो राजकुमार और सैफ अली खान की बुलेट राजा एक ही दिन रिलीज होने वाली है. अब खबर है कि शाहिद की फिल्म रैंबो राजकुमार की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
सूत्रों का कहना है कि फिल्म रैंबो राजकुमार की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज होगी.उल्लेखनीय है कि पहले यह दोनों फिल्में 29 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी. दोनों में लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा है. खैर, ऎसे में तो यही कहा जा सकता है कि शाहिद आज भी करीना को दुखी नहीं देख सकते.