कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड अदाकाराओं के साथ अपने प्रेम प्रसंगों की खबरों पर सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने आज कहा कि जब उनकी शादी होगी, तब इन समाचारों की सच्चाई सबके सामने आ जायेगी.
अपनी अगली फिल्म ‘बेशरम’ का प्रचार कर रहे रणबीर से यहां संवाददाताओं ने जब इन अभिनेत्रियों से उनके बहुचर्चित रिश्तों के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, इस बारे में आप (मीडिया) ही छापते रहते हैं. जब मेरी शादी होगी, तब सच्चाई सबके सामने आ जायेगी. अभी तो मैं अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं.
30 वर्षीय अभिनेता ने एक सवाल पर कहा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनी रहनी चाहिए और मेरा मुकाबला अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर तक हर उस अभिनेता से है, जो अच्छा काम करता है. रणबीर ने कहा कि वह अपने पिता ऋषि कपूर को हिंदी फिल्मों का सर्वश्रेष्ठ नायक मानते हैं. लिहाजा वह उनकी फिल्मों के रीमेक में अभिनय करना नहीं चाहते. लेकिन अगर उनसे सामने ऐसा करने की मजबूरी हो, तो वह इस सिलसिले में कर्ज (1980) और जमाने को दिखाना है (1981) सरीखी फिल्मों को चुनेंगे.
संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया (2007) से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाला युवा अदाकार अब अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशरम’ में नये अवतार में नजर आयेगा. दो अक्तूबर को परदे पर उतरने वाले इस शाहकार से बड़ीउम्मीदें जताते हुए रणबीर ने कहा, यह पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है. मैं ऐसी फिल्म में लम्बे वक्त से अभिनय करना चाहता था.