कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की हालिया रिलीज फिल्म ‘एबीसीडी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म डांस पर आधारित हैं और फिल्म ने दो दिनों में लगभग 28.81 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ‘एबीसीडी’ की सीक्वल है. फिल्म इस साल […]
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की हालिया रिलीज फिल्म ‘एबीसीडी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म डांस पर आधारित हैं और फिल्म ने दो दिनों में लगभग 28.81 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म ‘एबीसीडी’ की सीक्वल है. फिल्म इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 14.30 करोड़ की कमाई की थी वहीं यह रिकॉड अभी तक अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ के नाम थी जिसने पहले दिन 13.05 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की कमाई सुस्त है. फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं ‘एबीसीडी 2’ की कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म आगे भी अच्छी कमाई कर सकती है.