मुंबई: पिछले हफ्ते अदाकारा हेजेल कीच को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन में बांग्लादेशी मॉडल आसिफ अजीम बिग बॉस के घर में दाखिल होंगे.कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फैशन वीक में हिस्सा लेकर अपनी अच्छी पहचान बना चुके 29 साल के आसिफ ‘कलर्स’ चैनल के इस मशहूर शो में आज दाखिल होंगे.
आसिफ ने ‘कहा, ‘‘‘बिग बॉस’ लोगों से जुड़ने की मेरी कोशिश है क्योंकि यह भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. इससे लोग आपको जानने लगते हैं और कुछ मुश्किल हालात में शांत बने रहना प्रतिभागी के लिए बड़ी चुनौती होती है.’’