मुंबई: कुछ दिन से शहर के एक अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी.नब्बे वर्षीय अभिनेता को बेचैनी की शिकायत के बाद 15 सितंबर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
कुमार को अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया था. अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह अब काफी बेहतर हैं और इसलिए हमने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है. उनकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है. वह खुद से भोजन कर रहे हैं. उन्हें कल छुट्टी मिलेगी.