राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के किस की इन दिनों काफी चर्चा है. खबर है कि ये किस सीन आमिर का अब तक का सबसे लंबा किस सीन होने वाला है. इससे पहले भी आमिर ने राजा हिंदुस्तानी और थ्री इडियट्स में किस सीन दिया है.
मगर अनुष्का ने ये भी बताया हैं कि इस फिल्म में केवल लिपलॉक ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ हैं देखने के लिए जोकि दर्शको को सस्पेंस में डाल देगा. इस फिल्म में एक सीन में तो आमिर खान घाघरा में एक स्टीरियो के साथ दिखाई दे रहे है, जो की देखने में बहुत इंटरेस्टिंग लग रहा है.