बेंगलुरु : दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उनपर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप लगा है.
लता के खिलाफ ये एफआइआर तमिल फिल्म ‘कोच्चाडियन’ से जुड़े विवाद को लेकर दर्ज की गई है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में थी. इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आर आश्विन ने किया था.
दरअसल यह मामला फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ा है. इसके अंतर्गत लता को लगभग 14 करोड़ रुपये की रकम अदा करनी है. वहीं लता के खिलाफ यह भी आरोप लगा है कि उन्होंने वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रेस क्लब के जाली लेटर हेड को भी इस्तेमाल किया है.