धूम सीरिज की अगली फिल्म धूम 3 में आमिर खान को आप स्टाइलिश चोर के रुप में देखेंगे. सूत्रों की मानें तो फिल्म में आमिर दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है की फिल्म में आमिर के इस डबल रोल के लिए अलग-अलग लुक पर कई महीनो तक चर्चा की गई और फिल्म में ये डबल रोल का सुझाव फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा की तरफ से आया है.
गौरतलब है कि आमिर खान अपने फिल्मी कैरियर में पहली बार डबल रोल में देखे जा सकते है. सूत्रों की मानें, तो फिल्म के क्लाइमेक्स में ही इस डबल रोल का रहस्य खोला जाएगा.