डी डर्टी पिक्चर, कहानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं विद्या बालन अब जासूस बनने जा रही है. मुंबई बॉलीवुड में इन दिनों जासूस किरदारों पर जोर दिया जा रहा है. राजीव खंडेलवाल, सुशांत सिंह राजपूत और रणबीर कपूर जासूस बनकर फिल्मों में आ रहे हैं. अब विद्या बालन इसी बात को चरितार्थ करने आ रही हैं, और जासूसों की दौड़ में शामिल हो गई हैं.
अभिनेत्री दीया मिर्जा और उनके प्रेमी साहिल संघा के बैनर बॉर्न एंटरटेनमेंट के तलेये फिल्म बनने जा रही है. विद्या ने कहा कि मैं दीया और साहिल को कई साल से जानती हूं. वे प्यारे लोग हैं. अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित दीया ने कहा कि मैं बॉर्न फ्री परिवार में विद्या का स्वागत करके उत्साहित हूं. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी और यह अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी.