27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेजल बिग बॉस से बाहर, जल्द शुटिंग में व्यस्त होंगी

मुंबई: ‘बिग बॉस’ के घर से विदा हो चुकी ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री हेजल कीच अब अपनी फिल्म ‘बोल्ड बॉलीवुड’ की शूटिंग शुरु करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान-करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सहायक भूमिका में नजर आयी 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म […]

मुंबई: ‘बिग बॉस’ के घर से विदा हो चुकी ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री हेजल कीच अब अपनी फिल्म ‘बोल्ड बॉलीवुड’ की शूटिंग शुरु करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान-करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सहायक भूमिका में नजर आयी 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म तीन लड़कियों के बारे में है.

फिल्म के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना हेजल ने कहा, ‘‘अब जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर हूं, तो मैं अब बॉलीवुड में काम पर फिर से ध्यान दे सकती हूं. मैं अपनी अगली फिल्म ‘बोल्ड बॉलीवुड’ की शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं. फिल्म कुछ महीने पहले लांच की गयी थी लेकिन उस समय इसकी शूटिंग शुरु नहीं हो पायी.’’ ‘बिग बॉस’ के घर से पहले हफ्ते ही बाहर होने के साथ कलर्स चैनल के इस रियलिटी शो के सातवें सीजन से विदा होने वाली हेजल पहली प्रतिभागी बन गयीं. हेजल ने घर से इतनी जल्दी बाहर होने की उम्मीद नहीं की थी और वह इसकी वजह अपने खराब स्वास्थ्य को बताती हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ समय से बीमार चल रही हूं. मुङो बुखार और बदन दर्द है, इसी वजह से मुङो लगता है कि बिग बॉस ने मुङो शो से बाहर कर दिया. मैंने इतनी जल्दी बाहर होने की उम्मीद नहीं की थी. लेकिन घर के जहन्नुम वाले भाग में रहना पूरे जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है.’’हेजल घर में ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहीं लेकिन भाषा की समस्याओं के बावजूद उन्होंने हिन्दी में बात करने की पूरी कोशिश की. उन्होंने घर में कई अच्छे दोस्त बनाए. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ सब अच्छे थे. मैंने घर में अच्छे दोस्त बनाए और ऐली, अरमान, शिल्पा और रतन को शुभकामनाएं देती हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें