मुंबई: ‘बिग बॉस’ के घर से विदा हो चुकी ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री हेजल कीच अब अपनी फिल्म ‘बोल्ड बॉलीवुड’ की शूटिंग शुरु करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान-करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सहायक भूमिका में नजर आयी 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म तीन लड़कियों के बारे में है.
फिल्म के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना हेजल ने कहा, ‘‘अब जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर हूं, तो मैं अब बॉलीवुड में काम पर फिर से ध्यान दे सकती हूं. मैं अपनी अगली फिल्म ‘बोल्ड बॉलीवुड’ की शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं. फिल्म कुछ महीने पहले लांच की गयी थी लेकिन उस समय इसकी शूटिंग शुरु नहीं हो पायी.’’ ‘बिग बॉस’ के घर से पहले हफ्ते ही बाहर होने के साथ कलर्स चैनल के इस रियलिटी शो के सातवें सीजन से विदा होने वाली हेजल पहली प्रतिभागी बन गयीं. हेजल ने घर से इतनी जल्दी बाहर होने की उम्मीद नहीं की थी और वह इसकी वजह अपने खराब स्वास्थ्य को बताती हैं.