21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखर कपूर की अगली फिल्म पानी में सुशांत

फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की कामयाबी के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक और अच्छी खबर है.मशहूर निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म पानी में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं सुशांत. इस खबर की आधिकारिक घोषणा करते हुए शेखर कपूर ने बताया, सुशांत हिंदुस्तान के सबसे उभरते हुए युवा एक्टर हैं. उनके संग ‘पानी’ […]

फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की कामयाबी के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक और अच्छी खबर है.मशहूर निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म पानी में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं सुशांत. इस खबर की आधिकारिक घोषणा करते हुए शेखर कपूर ने बताया, सुशांत हिंदुस्तान के सबसे उभरते हुए युवा एक्टर हैं. उनके संग ‘पानी’ बनाने में बहुत मजा आएगा.

‘पानी’ भविष्य की दुनिया की कहानी है, जिस दौर में लोगों के समक्ष गंभीर जल संकट है. उसके चलते पूरी दुनिया में युद्ध छिड़ गया है. पानी पर अंतरराष्ट्रीय निगमों का कब्जा हो चुका है. वे प्यास को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. एक वैसे ही भविष्य के शहर में, एक युवक की लव स्टोरी दुनियादारी के सारे कायदे तोड़ पानी को उसके असल हकदार के पास पहुंचाती है. फिल्म में भारी तादाद में भारतीय और पश्चिमी देशों के कलाकार हैं. सुशांत के अपोजिट वहीं से किसी अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा.

फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा करेंगे और निर्देशन की कमान शेखर कपूर के हाथों में होगी. इसकी शूटिंग भारत के अलावा विदेश में होगी. फिल्म में संगीत एआर रहमान का होगा. 2014 के मध्य में इस फिल्म की शूटिंग आरंभ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें