नयी दिल्ली : करण जौहर और राम गोपाल वर्मा के बीच ट्विटर युद्ध का इतिहास रहा है लेकिन माई नेम इज खान के निर्देशक का कहना है कि आरजीवी उनके जीवन का बीता हुआ अध्याय हो गए हैं अब वे किसी और के साथ मजाक-मस्ती करना चाहते हैं. जौहर (41) ने कहा कि ट्विटर पर उन दोनों के बीच बहस (वाकयुद्ध) केवल मजाक है.
जौहर दिल्ली में फिल्म लंच बॉक्स के प्रोमोशन के लिए आए थे और जब उनसे शिक्षक दिवस पर आरजीवी के साथ ट्विटर पर बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये केवल मजाक था. हम वाकई में मजे कर रहे थे. यह हर किसी के मनोरंजन के लिए सिर्फ मजाक था. मेरे अनुसार, इस वक्त मैं वाकई में किसी नए फिल्मकार को ढूंढ रहा हूं क्योंकि वह अब मेरे जीवन का बीता हुआ अध्याय बन चुके हैं.
वर्मा (51) ने शिक्षक दिवस पर जौहर की वर्ष 2012 की हिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर पर कटाक्ष करते हुए लड़ाई की शुरुआत की थी. आरजीवी ने ट्विट किया था, यदि कोई करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर की नकल कर टीचर ऑफ द ईयर फिल्म बनाता है तो वह इस वर्ष की घटिया फिल्म होगी.
जौहर ने तुरंत ही ट्विट किया : रामू.. डिजास्टर ऑफ द ईयर पर सिर्फ आपका अधिकार है. आपकी कोई जगह नहीं ले सकता, ये जगह आपके लिए ही है जो आपने स्वयं के लिए बनाई है. ये पहली बार नहीं है कि दोनों फिल्मकार ट्विटर पर भिड़े हों. वर्ष 2010 में जौहर की फिल्म माई नेम इज खान को लेकर भी इसी तरह के मजाक हुए थे. जौहर ने कहा, ‘‘मैं एक कहानी और उसकी पटकथा पर काम कर रहा हूं और अगले साल सितंबर में इसके निर्देशन की सोच रहा हूं.’’