मुंबई : हिंदी सिनेमा के युगपुरुष दिलीप कुमार की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें रविवार को दिल का दौरा पड़ने पर लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘उनकी :दिलीप कुमार की: हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह निगरानी में हैं..चिंता की कोई बात नहीं है. वह दो तीन :और: दिन अभी अस्पताल में रहेंगे.’’लीलावती अस्पताल से कल शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि दिलीप कुमार को रविवार को दिल का दौरा पड़ा. उन्हें इस अवस्था में दिया जाने वाला उपचार दिया गया. इस समय उनकी हालत स्थिर है.
अस्पताल ने बताया, ‘‘उनकी बड़ी उम्र और बॉयपास के बाद की स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में करीबी निगरानी की जरुरत है.’’ वयोवृद्ध अभिनेता की 14 वर्ष पूर्व हृदय सजर्री हुई थी. उनकी पत्नी सायरा बानो ने यह जानकारी दी.
दिलीप कुमार ने ‘‘मुगल-ए-आजम’’, ‘‘मधुमति’’ और ‘‘गंगा जमुना’’ जैसी बहुत सी फिल्मों में यादगार अभिनय किया.