गैगस्टर, फैशन, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री कंगना राणाउत अपनी आने वाली फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ को अपना अब तक का सबसे कठिन किरदार मानती हैं.
कंगना ने कहा कि मेरे लिए यह रोल और भी खास है क्योंकि यह पहले तब्बू जैसी सशक्त अभिनेत्री को ऑफर हुआ था. जब उन्होंने हां नहीं की थी तो मुझे मिल गया. इसलिए इस बात से मेरे अंदर कान्फिडेंस आया कि मैं भी अब चैलेंजिंग रोल करने के लायक हो गयी हूं. कंगना का कहना है कि वह अपनी भूमिका को प्रभावशाली तरीके से फिल्म में साकार करना चाहती है और इसके लिये कोई कसर छोडना नही चाहती है. फिलहाल कंगना अपनी आने वाली फिल्म "कृष-3" काफी दमदार किरदार निभा रही है. इस फिल्म में वो सुपरवुमेन का किरदार निभा रही हैं.