मुंबई : मुंबई पुलिस ने बुधवार को कॉस्मेटिक सर्जन डा. विजय शर्मा का बयान दर्ज किया. मॉडल..अभिनेतत्री शिखा जोशी ने अपने मरने से पूर्व दिये गये बयान में कथित रुप से उनका नाम लिया था. शिखा ने पिछले हफ्ते आत्महत्या की थी.
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि वर्सोवा पुलिस ने यहां शर्मा का बयान दर्ज किया. जोशी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि जब वह शर्मा की उपनगरीय क्षेत्र खार स्थित क्लीनिक में गयी थी तो वहां उसने साथ छेडछाड की थी.
वर्सोवा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक रवीन्द्र पवार ने शर्मा द्वारा पुलिस को दिये गये बयान का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया. शिखा ने अपना गला काट लिया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार अभिनेत्री द्वारा अपने फ्लैट के बाथरुम में जब अपना गला काटा तो उसके एक घंटे से अधिक समय बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.