लेह : फिल्म ‘कमीने’ के बाद अभिनेता शाहिद कपूर के साथ मिलकर शेक्सपीयर की ‘हैमलेट’ पर आधारित एक महत्वकांक्षी फिल्म बना रहे विशाल भारद्वाज ने कहा कि इस फिल्म में वह इस अभिनेता का एक अनछुआ पहलू पेश करेंगे. शाहिद की कुछ हालिया फिल्में ज्यादा सफल नहीं रही हैं, हालांकि भारद्वाज को उम्मीद है उनकी अगली फिल्म इसे बदल देगी.
भारद्वाज ने यहां लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (एलआईएफएफ) से इतर कहा, ‘‘फिल्म ‘कमीने’ के बाद मैंने उनकी ज्यादा फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन मुझे बताया गया कि वह कुछ ऐसी फिल्में कर रहे हैं, जिसमें उनकी प्रतिभा के लिए गुंजाइस नहीं थी. व्यवसायिक पहलू के अलावा भी उनमें बहुत कुछ है. उनके अभिनय में गहराई हैं.’’ शेक्सपीयर के नाटक ‘मैकबेथ’ पर फिल्म ‘मकबूल’ और ‘ओथेलो’ पर ‘ओंकारा’ बना चुके भारद्वाज की यह तीसरी फिल्म है, जो शेक्सपीयर के लिखे नाटक पर आधारित है.