अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने वैसे तो फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल के जरिये ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था, मगर असली पहचान उन्हें फिल्म इशकजादे से मिली. हाल फिलहाल परिणीति फिल्मशुद्ध देसी रोमांसमें नजर आयी हैं.
मगर उनका कहना है कि उन्हें खुद मालूम नहीं कि वह बॉलीवुड में कब तक काम करेंगी. जी हां, पिछले दिनों परिणीति ने साफ कहा कि वे बॉलीवुड में बंध कर नहीं रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन दर्शक उनसे बोर हो जायेंगे वह अभिनय छोड़ देंगी. हालांकि उनकी फिल्म से तो उन्हें खूब वाहवाही मिल रही है.