मुंबई: अपने हालिया फिल्म ‘सत्याग्रह’ की सफलता से खुश अभिनेत्री अमृता राव ने कहा है कि अब वह बेहतर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का चयन करना चाहती हैं.इससे पहले अमृता ने ‘इश्क विश्क’ और ‘मैं हूं ना’ फिल्म में चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था. प्रकाश झा की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘सत्याग्रह’ में उन्होंने एक शिक्षिका और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू की भूमिका को जीवंत किया है. अमृता अब अपने कॅरियर को उंचाई देना और दमदार भूमिका निभाना चाहती हैं.
अमृता ने बताया कि ‘सत्याग्रह’ ने मेरे अंदर के अभिनेत्री को बाहर निकाला और इस फिल्म से जुड़ कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इसके बाद मैं जो कुछ भी करुंगी वह इस फिल्म के मुकाबले दिलचस्प, बेहतर और चुनौतीपूर्ण होगा. इस फिल्म ने एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिये हैं. खबरों में बताया गया है कि 30 अगस्त को प्रदर्शित हुयी राजनीति पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.