बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई दे सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि एकता कपूर ‘मिलन टॉकीज’ नाम की एक फिल्म बनाने जा रही हैं. पहले इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा का चयन किया गया था, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है.
पहले इस फिल्म में शाहिद की जगह इमरान थे लेकिन इमरान ने किसी वजह यह फिल्म छोड़ दी. अफवाहें यहाँ तक आ रहीं हैं कि प्रियंका ने शाहिद की वजह से यह फिल्म छोड़ी है. अब सच्चाई जो हो, फिल्म में शाहिद और श्रद्धा की ही जोड़ी होगी. देखना है शाहिद, श्रद्धा के लिए कितना लकी साबित होतें हैं.