यशराज फिल्म्स की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस ने वीकेंड पर 14.35 करोड़ रुपय बटोर ली है. सुशांत सिंह राजपूत, परिणिती चोपड़ा औऱ वाणी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस युवावर्ग को खासी पसंद आ रही है.
फिल्म का निर्देशन किया है बैंड बाजा बारात और लेडी वर्सेज रिकी बहल जैसी फिल्म बना चुके मनीष शर्मा. शुक्रवार को फिल्म ने करीब 6.45 करोड़ का कारोबार किया, शनिवार को फिल्म ने 7.90 करोड़ बटोरे.