बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं पहले ही खुलासा हो चुका है कि फिल्म में जरीन खान और डेजी शाह भी मुख्य भूमिका में हैं.
आपको बता दें कि गुरमीत ने हाल ही में फिल्म ‘खमोशियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दर्शकों ने उनकी फिल्म को पसंद किया था. अब लगता है कि दर्शक जरीन और गुरमीत को एकसाथ पर्दे पर देखेंगे. इस फिल्म के लिए पहले शरमन जोशी को चुना गया था लेकिन अब गुरमीत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है.
इस फिल्म की पिछली कड़ी ‘हेट स्टोरी 2’ पहले ही अपना कमाल कर चुकी है. फिल्म में सुरवीन चावला और जय भानुशाली थे. वहीं जरीन लंबे समय बाद दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि जरीन और डेजी दोनों ने ही सलमान खान के साथ काम कर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जरीन ने सलमान के साथ फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी वहीं डेजी ने फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को गुरमीत चौधरी, जरीन और डेजी की यह फिल्म कितना पसंद आती है.