मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना राणावत ने किसी तरह का फिल्मी संपर्क न होने के बावजूद बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाई और उनका कहना है कि अभिनय और दर्शकों की पसंद पर खरा उतरने की वजह से वह यहां अपने कदम जमा सकी.
हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर में जन्मी कंगना दिल्ली चली गयी और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही एक थियेटर ग्रुप से जुड़ गयी और यहीं से उनके अभिनय सफर की शुरुआत हुयी. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उन्हें एक कैफे में देखा और उसे ‘गैंगस्टर’ फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुयी और उन्हें काफी सराहना मिली.
मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ के लिए कंगना ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया. ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘राज 2’ और ‘तनु वेड्स मनु’ हिट फिल्मों के बीच उनकी कुछ फिल्में असफल रही लेकिन ‘शूटआउट एड वडाला’ एक बार फिर हिट साबित हुयी. हालांकि कंगना अपने कैरियर की को लेकर खुश हैं.