18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 के हुए खिलाड़ी कुमार

एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुके बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज 46 साल के हो गये हैं. 9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी पेशे की शुरुआत फिल्म ‘सौगंध ‘से की उसके बाद अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड के खिलाड़ी […]

एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुके बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ज 46 साल के हो गये हैं. 9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी पेशे की शुरुआत फिल्म ‘सौगंध ‘से की उसके बाद अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड के खिलाड़ी बन बैठे.

अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है. फिल्मों में आने से पहले बैंकॉक के एक रेस्तरां में बावर्ची की नौकरी करने वाले अक्षय ने ये कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वे बॉलीवुड खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने बैंकॉक में ही जूडो-कराटे का प्रशिक्षण लिया और बाद में खुद जूडो सिखाने लगे. किसी के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. फिर उन्हें वर्ष 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ मिली जो सफल नहीं रही.

वर्ष 1992 में उनकी थ्रिलर फ़िल्म आई ‘खिलाड़ी’. इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया स्टार दिया. वर्ष 1994 में उनकी फिल्में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘मोहरा’ उस साल की सबसे सफल फिल्में रही. इस सफलता को देखते हुए यशराज ने उन्हें अपनी फिल्मों में काम करने का न्योता दिया और अक्षय ‘यह दिल्लगी’ में दिखाई दिए. इस फिल्म में उन्हें अपनी छवि से हटकर एक रोमांटिक किरदार मिला जो दर्शकों को काफी पसंद आया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिय भी मनोनीत किया गया.

फिल्‍म ‘ये दिल्‍लगी’ में अक्षय ने रोमांटिक हीरो के रूप में पहली बार काम किया. इसके बाद अक्षय खिलाड़ी बने. उसके बाद वर्ष 2000 में फिल्‍म ‘हेरा फेरी’ के साथ अक्षय ने कॉमेडी का दामन थाम लिया और उन्‍हें इसमें अपार सफलता भी मिली. इसके बाद वर्ष 2009 से अक्षय ने बतौर होस्ट छोटे परदे पर धारावाहिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शुरुआत की . इसके अलावा वर्ष 2010 में वह छोटे पर्दे के शो ‘मास्टरशैफ इंडिया’ के प्रस्तोता व जज भी बने.

अक्षय, असफलताओं से कभी हार नहीं मानते. वो सिर्फ मेहनत करना जानते हैं. अपने अभिनय करियर में फिल्म ‘खिलाड़ी’ से पहचान पाने वाले अक्षय ने मोहरा, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, धड़कन, वेलकम और सिंह इज किंग समेत दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें