24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान मामले में फैसले को लेकर फिल्म उद्योग को अच्छी उम्मीद

मुंबई : मुंबई की एक अदालत अभिनेता सलमान खान से जुडे हिट-एंड-रन मामले में छह मई (बुधवार) को फैसला सुनाएगी, वहीं फिल्म उद्योग के लोगकुछ अप्रिय नहीं होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि सलमान पर करीब 200 करोड रूपये लगे हुए हैं.फिल्म कारोबार का विश्लेषण करने वाले कोमल नाहटा ने कहा, ‘फिल्म उद्योग उम्मीद […]

मुंबई : मुंबई की एक अदालत अभिनेता सलमान खान से जुडे हिट-एंड-रन मामले में छह मई (बुधवार) को फैसला सुनाएगी, वहीं फिल्म उद्योग के लोगकुछ अप्रिय नहीं होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि सलमान पर करीब 200 करोड रूपये लगे हुए हैं.फिल्म कारोबार का विश्लेषण करने वाले कोमल नाहटा ने कहा, ‘फिल्म उद्योग उम्मीद कर रहा है कि कुछ भी खराब नहीं हो. या तो उन्हें बेगुनाह करार दिया जाए या कम से कम सजा दी जाए.’

वहीं दूसरी ओर सलमान के खिलाफ चल रहे ‘आर्म्‍स एक्‍ट मामले’ की सुनवाई 1 जून के लिए टाल दी गयी है. दरअसल इस केस की सुनवाई कर रहे जज का प्रमोशन के साथ तबादला कर दिया गया है. पिछली सुनवाई में सलमान ने कहा था कि वे बेगुनाह है. पुलिस और वन विभाग द्वारा उन्‍हें फंसाया जा रहा है.

49 वर्षीय सलमान इन दिनों कश्‍मीर में आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में उनके अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. साथ ही उनकी एक और फिल्‍म सोनम कपूर के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ है जिसकी शूटिंग आखिरी पायदान पर है.

एक और फिल्म व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा ने कहा कि सलमान ने ‘दबंग 3’ और ‘एंटरी में नो एंटरी’ समेत चार अन्य फिल्में भी करने की हामी जतायी है लेकिन इन फिल्मों की केवल घोषणा हुई है. नाहटा के मुताबिक पिछले कुछ सालों में बडी बडी कमाऊ फिल्में देने वाले सलमान पर करीब 200 करोड रूपये लगे हुए हैं.

सलमान पर 28 सितंबर, 2002 को तडके बांद्रा में नशे की हालत में अपनी कार से सडक किनारे एक बेकरी में टक्कर मारने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. उन्हें गैर इरादतन हत्या के आरोप में जो सजा सुनाई जा सकती है वह अधिकतम दस साल की हो सकती है.

अब ऐसे में फिल्‍म निर्माताओं और निर्देशकों की नजरे सलमान पर आनेवाले फैसले पर टिकी है. सलमान को अगर सजा होती है तो इनलोगों को करोड़ो का नुकसान हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें