बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने आज कोर्ट में पेशी के दौरान पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं इंडियन हूं. जब उनसे कोर्ट में यह कहा गया कि भारत में सभी इंडियन हैं आप अपनी जाति बतायें, तो उन्होंने कहा, मेरे पिता मुसलमान हैं और मां हिंदू, इसलिए मैं खुद को मुसलमान-हिंदू इंडियन मानता हूं.
सलमान ने कोर्ट में यह जवाब तब दिया, जब उनसे उनका परिचय और माता-पिता के बारे में जानकारी मांगी गयी. यह एक आम प्रक्रिया है,जिससे कोर्ट में किसी भी व्यक्ति को पेशी के दौरान गुजरना पड़ता है. जोधपुर कोर्ट में आज आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान की पेशी थी और इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया है.
सलमान खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक सलीम खान के बेटे हैं. उनकी मां का नाम सुशीला चरक है, जो हिंदू थीं, लेकिन बाद में इन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया और अपना नाम सलमा खान कर लिया. इनके चार बच्चे हैं. सलमान खान, अरबाज खान, सोहैल खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री. सलमान के पिता सलीम खान ने बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री हेलेन से भी शादी की है इन्होंने अर्पिता खान को गोद लिया है.