17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियां सुख, समृद्धि व सौभाग्य लाती हैं : अमिताभ बच्चन

मुम्बई : फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि पुत्रियां घर में प्रसन्नता, समृद्धि और सौभाग्य लाती हैं. अमिताभ आने वाली फिल्म ‘पीकू’ में नजर आएंगे जो पिता और पुत्री के संबंधों पर आधारित है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘पुत्रियां खास होती हैं. वे सरस्वती होती हैं, वे लक्ष्मी हैं, वे सीता […]

मुम्बई : फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि पुत्रियां घर में प्रसन्नता, समृद्धि और सौभाग्य लाती हैं. अमिताभ आने वाली फिल्म ‘पीकू’ में नजर आएंगे जो पिता और पुत्री के संबंधों पर आधारित है.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘पुत्रियां खास होती हैं. वे सरस्वती होती हैं, वे लक्ष्मी हैं, वे सीता और दुर्गा हैं. वे मां और माता हैं. वे हैं इसलिए हम हैं..’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे यहां जन्म लेकर आती हैं. वे हमारे जीवन को उत्साह और घर में महिला होने के सुख से भर देती हैं. वे अंधेरे में प्रकाश लाती हैं, वे प्यासे गले की प्यास बुझाती हैं, उनके चलने से छोटी घंटियां बज उठती हैं, उनकी खिलखिलाहट किसी घर में सबसे मनोहर और सुखद ध्वनि होती है. वे घर को घर बनाती हैं. वे हमारा मार्गदर्शन करती हैं..’’ 72 वर्षीय बच्चन श्वेता बच्चन नंदा के गौरवान्वित पिता हैं. उन्होंने कहा कि जीवन के इस मोड पर आकर वह स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं जब उनका वास्तविक जीवन और सिनेमा वाला जीवन समकालिक हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें