काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि वह क्षेत्रीय फिल्में करने को भी तैयार हैं. दर्शक अब छह सितंबर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं.
सुशांत ने कहा, "मैंने कभी अपना करियर तय नहीं किया था. मैं मराठी समझ सकता हूं लेकिन बोल नहीं सकता. मैं हर चीज के लिए खुला हूं. मैं सिर्फ फिल्मों का हिस्सा होना चाहता हूं फिर वो मराठी, गुजराती और किसी में भी हो सकती हैं. इसीलिए मैं क्षेत्रीय फिल्में करने को तैयार हूं."