यौन कर्मियों पर आधारित फिल्म "कामाथीपुरा" के निर्माता इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा को मनाने की कोशिश में लगे हैं. यह फिल्म मुंबई में यौनकर्मियों के जीवन पर प्रकाश डालेगी. इस बारे में फिल्म के निर्देशक अंकुश भट्ट ने कहा, इस फिल्म के लिए हमने कोंकणा से संपर्क किया था. हमें लगा कि वह यौनकर्मी की भूमिका निभा सकती हैं. लेकिन वह इसे करने में सहज नहीं थी.
हम उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वह अंतत: तैयार होंगी या नहीं. मशहूर टीवी धारावाहिकों में बहु की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री साक्षी तंवर भी इस फिल्म में यौन कर्मी की भूमिका में नजर आयेंगी. भट्ट ने कहा, इस फिल्म में साक्षी भी हैं, जो फिल्म की दूसरी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगी.