बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय कल शुक्रवार को चेन्नई में एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन अवसर पर साथ दिखे. जी हां, अगर आप यह सोच रहे हैं कि वह ज्वेलरी स्टोर कल्याण ज्वेलर्स का है, तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं. कल्याण ज्वेलर्स के इस स्टोर के उद्घाटन अवसर पर तेलगु फिल्म अभिनेता प्रभु भी मौजूद थे. इस मौके पर ससुर और बहू का आपसी प्रेम भी जाहिर हुआ, जिससे यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि बच्चन परिवार में मतभेद की खबरें, बकवास हैं और अगर कुछ है भी तो बच्चन परिवार उसे सार्वजनिक नहीं करना चाहता. ऐश्वर्या राय जिस प्रसन्नता के साथ अपने ससुर के सान्निध्य में हैं, उससे तो यही जाहिर होता है.ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन कल्याण ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसेडर हैं.
.jpg)
गौरतलब है कि पिछले दिनों जब अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक दिया गया था, तो उनका पूरा परिवार, पत्नी, बेटा-बहू, बेटी और नातिन भी मौजूद थे. परिवार की यह एकजुटता साबित करती है कि वे एक हैं, फिर चाहे दुनिया वाले लाख उनकी एकता को संदेह के घेरे में लायें.
ऐश्वर्या और जया बच्चन के बीच विवाद की थीं खबरें
पिछले कुछ महीनों से बच्चन परिवार में कलह की खबरें मीडिया में चल रही थीं. मीडिया में जो खबरें थीं उन्हें अगर सच मानें, तो यहां तक कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या और जया बच्चन का विवाद इतना बढ़ गया है कि अभिषेक और ऐश्वर्या घर छोड़कर भी जाने वाले हैं. इसका कारण जया बच्चन की तानाशाही बताया जा रहा था.