मुंबई :हेरा फेरी, मेरे बाप पहले आप जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ओम पुरी पर अपनी पत्नी को पीटने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
वर्सोवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हरिश्चंद्र परमाले ने बताया, ‘ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने गुरुवार की रात हमसे संपर्क किया और अपने पति के खिलाफ शिकायत की. उन्होंने शिकायत की कि उनके पति ने छड़ी से उनकी पिटाई की, जिसके बाद हमने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की.’ 62 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, धारा 504 और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच अंधेरी के वर्सोवा इलाके में सेवेन बंगलोज स्थित त्रुशिल बिल्डिंग में अपने फ्लैट के रख-रखाव को लेकर कहासुनी शुरू हुई. उसके बाद नाराज अभिनेता ने कथित तौर पर गुरुवार को रात नौ बजे के करीब छड़ी से नंदिता की पिटाई की.