22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की तलाश कर रहे हैं आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म ‘दंगल’ की तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्‍म में वे एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि इस फिल्‍म में वो पहली बार चार बेटियों के पिता का किरदार निभायेंगे. लेकिन उनकी बेटियों के किरदार के […]

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म ‘दंगल’ की तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्‍म में वे एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि इस फिल्‍म में वो पहली बार चार बेटियों के पिता का किरदार निभायेंगे. लेकिन उनकी बेटियों के किरदार के लिए ऑडशिन जारी है. अभी तक लगभग 21,000 लड़कियों का ऑडिशन हो चुका है.

पहले इस तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थी कि इस फिल्‍म में आमिर खान की एक बेटी का किरदार अभिनेत्री कंगना रनौत निभानेवाली है. लेकिन कंगना ने ऐसी सभी खबरों को खारिज किया है.

नये चेहरों की तलाश

दरअसल फिल्‍म के लिए ऐसे चेहरों की खोज की जा रही है जो पहले कभी बड़े पर्देपर दिखाई नहीं दी. चारों में से कोई भी लड़की फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़ी न हो. फिल्‍म के निर्माता चाहते हैं कि फिल्‍म में नये चेहरों को शामिल किया जाये.

आमिर भी इस फिल्‍म के लिए खासा उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना वजन भी बढ़ाया है. आमिर इससे पहले भी अपने किरदार को वास्‍तविक रूप देने के लिए ऐसा कर चुके हैं.

कमाई की चिंता नहीं

आमिर का कहना है कि,’ मैं कभी भी फिल्‍म साइन करने से पहले यह नहीं सोचता कि फिल्‍म कितना कमाई करेगी. फिल्‍म की कहानी देखकर मैं फिल्‍में साइन करता हूं. अगर मैं कमाई को देखकर फिल्‍में साइन करूं तो एक बिजनेसमैन कहलाउंगा. मैं चाहता हूं कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आना चाहिए.’

आमिर ने आगे कहा कि,’ मैं स्‍टारडम के पीछे नहीं भागता. दर्शक ज‍ब सिनेमाघरों में आकर टिकट खरीदकर फिल्‍में देखते हैं तो मुझे खुशी होती है. इससे पता चलता है कि दर्शक आपको कितना पसंद करते हैं.’

कई शहरों में ऑडिशन

फ़िल्म की टीम ने देश के कई शाहरों में जाकर ऑडिशन लिया. आपको बता दें कि ये ऑडिशन हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ साथ और भी अन्य शहरों में हुआ है.

फिल्‍म को लेकर निर्माता और निर्देशक बेहद गंभीर है. फिल्‍म की कांस्टिग से लेकर सभी छोटी-बड़ी चीजों पर खास ध्‍यान दिया जा रहा है.

आमिर ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘पीके’ से तो धमाल मचा दिया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. अब देखना है कि पहलवान आमिर ‘दंगल’ से क्‍या धमाल मचाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें