बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले की आज मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. यह केस अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. वहीं अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष इस मामले में कोर्ट में जिरह करेंगें. पिछली बार सलमान कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाये थे जिसके कारण कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए बचाव पक्ष को कड़ी फटकार भी लगाई थी.
वहीं कोर्ट ने अगली सुनवाई में सलमान खान को हर हालात में कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया था. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने 28 सितंबर वर्ष 2002 को अपनी कार बांद्रा के एक बेकरी में घुसा दी थी. जिसके कारण पटरी पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गये थे.
वहीं सलमान खान ने अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. सलमान के ड्राईवर आशोक सिंह ने कोर्ट में बयान दिया था कि घटना के दौरान सलमान नहीं बल्कि वो खुद गाड़ी चला रहा था. वहीं पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों को तैयार कर अपनी-अपनी दलीलें पेश करने को कहा गया था.