मुंबई:मुंबई में महिला पत्रकार से गैंगरेप के खिलाफ पूरे देश में लोगों का गुस्सा उबल रहा है. इस घटना को लेकर पूरे देश में धरना-प्रदर्शन और रैली निकाली गई. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ऐसी ही एक रैली में शामिल होकर अपना रोष व्यक्त किया.
सोनम ने इस घटना के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. सोनम खुद बैनर लेकर चल रही थी. इस रैली में उनके साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद थे.