बॉलीवुड के न्यू कमर सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि पैसा उनके जीवन-यापन का साधन हो सकता है लेकिन पैसा उन्हें रोमांचित नहीं करता है. साल 2013 में आयी फिल्म काइपोचे से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता अपने फिल्मी कैरियर की शुरु आत करने वाले सुशांत ने कहा कि मैं जानता हूं कि पैसा जीवन-यापन का साधन है पर मेरे लिए कोई खास मायने नहीं रखता है.
उन्होंने कहा, जिस तरह की फिल्म निर्माण कंपनियों के साथ मैं काम कर रहा हूं, उसमें मैं अधिक पैसा मांग सकता हूं, लेकिन यह मुझे रोमांचित नहीं करता है. छोटे पर्दे से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले सुशांत ने कहा कि पैसों की जरूरत मुझे जीवन-यापन के लिए है लेकिन एक समय के बाद यह मुझे रोमांचित नहीं करता है. मैंने कई फिल्मों के प्रस्ताव इसलिए छोड. दिये क्योंकि उन फिल्मों में मेरे करने लायक कुछ था ही नहीं. मनीष तिवारी के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह की ‘शुद्ध देशी रोमांस’ रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म में सुशांत और परिणीति चोपड़ा के अलावा वाणी कपूर की भी मुख्य भूमिका है. यशराज बैनर के तले बनायी गयी यह फिल्म छह सितंबर को रिलीज होगी. सुशांत आमिर खान के साथ पीके में भी काम कर रहे हैं.