23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 करोड़ क्लब में शामिल चेन्नई एक्सप्रेस, थ्री इडियट्स के रिकार्ड को तोड़ने की ओर अग्रसर

मुंबई : रोहित शेट्टी की इस ईद पर रिलीज फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस 200 करोड़ रुपय के क्लब में शामिल हो घई है. फिल्म ने सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है. एक था टाइगर ने करीब 198 करोड़ का व्यापार किया था. अब इस फिल्म की नजर बॉलीवुड के […]

मुंबई : रोहित शेट्टी की इस ईद पर रिलीज फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस 200 करोड़ रुपय के क्लब में शामिल हो घई है. फिल्म ने सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है. एक था टाइगर ने करीब 198 करोड़ का व्यापार किया था. अब इस फिल्म की नजर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की 2009 में रिलीज फिल्म थ्री इडियट पर है, इस फिल्म ने 202 करोड़ रूपये का व्यापार किया था.

शाहरूखखानऔर दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 09 अगस्त को प्रदर्शित हुयी थी. बॉक्स ऑफिस के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने पहले सप्ताह में 156.70 करोड़ रूपये का शानदार व्यापार किया था. इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 43.85 करोड़ रूपये की कमाई की है. इस तरह अब यह फिल्म 200 करोड़ में भी शामिल हो गयी है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ अब तक भारत में टिकट खिड़की पर 200.55 करोड़ से अधिक की कमाई कर दूसरे स्थान पर काबिज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें