मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि एकता कपूर की फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ की रिलीज के लिए स्क्रीन के आवंटन के मुद्दे पर पैदा हुआ विवाद वाजिब नहीं है क्योंकि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्माता यूटीवी ने बालाजी के अनुरोध को माना था.
बीते 15 अगस्त को एक हफ्ते की देरी से अक्षय कुमार अभिनीत ‘वंस अपॉन ए टाइम…’ को रिलीज करने वाली एकता कपूर की मां शोभा कपूर ने स्क्रीन साझा करने के मुद्दे पर यूटीवी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. शाहरुख ने बताया कि यूटीवी ने ‘वंस अपॉन..’ के निर्माताओं को सारी चीजें स्पष्ट कर दी थी और वह किसी भी बातचीत में शामिल नहीं थे. ‘
किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘हमने दो हफ्ते के लिए सिंगल स्क्रीन थिएटर बुक किया था. बालाजी की तरफ से इच्छा जाहिर की गयी कि देखिए हम 15 अगस्त को आ रहे हैं और क्या आप कुछ थिएटर हमें दे सकते हैं. मैं बिजनेस नहीं करता..यूटीवी ने कहा कि हम आपको 40 से 50 फीसदी (स्क्रीन स्पेस)देंगे, जो हमने दिया.’’उन्होंने बताया, ‘‘पहले हमारी फिल्म गुरुवार को रिलीज होने वाली थी पर बाद में इसे शुक्रवार को रिलीज करने का कार्यक्रम बनाया गया. एक हफ्ते का मतलब सात दिन और हर किसी को अपनी फिल्म सात दिन तक चलाने का अधिकार है. तो सात दिन बीते और हमने उन्हें शुक्रवार को थिएटर दे दिए. यदि इसे लेकर कोई समस्या है या कोई शिकायत है तो मेरे हिसाब से यह वाजिब नहीं है.’’