बॉलीवुड अदाकार सलमान खान अपने मिजाज और अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसी खबर है कि सलमान में इन दिनों काफी बदलाव आ गया है. सलमान के बारे में यह कहा जाता है कि वह सभी धर्मों से जुडे. कार्यक्र मों में बढ. चढ.कर हिस्सा लेते हैं.
हर साल राखी का त्योहार जोशो-खरोश से मनाने वाले और अपनी बहनों से राखी बंधवाने वाले सलमान इस बार बिना राखी के नजर आये. उन्होंने इस दौरान अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवायी. इसके पीछे वजह जो भी रही लेकिन सलमान की कलाइयां इस बार सूनी रहीं.
यह सभी जानते हैं कि सलमान गणपति पूजन में हर साल बढ.-चढ.कर हिस्सा लेते हैं. वह अपने घर पर भगवान गणपति का शानदार उत्सव मनाते हैं. लेकिन इस बार ऐसी खबरें है कि सलमान गणपति पूजन नहीं मनायेंगे और अपने घर पर गणपति को भी नहीं बैठायेंगे. अपनी छोटी बहन अर्पिता के साथ भगवन गणपति का उत्सव मनाने की शुरु आत सलमान ने 12 साल पहले की थी. तबसे उनका गणपति का यह उत्सव हमेशा सुर्खियों में रहता था.
इस बार हालांकि उनके गणपति पूजन नहीं करने की वजहें साफ नहीं है लेकिन यह कहा जा रहा है कि सलमान इस बार गणपति उत्सव में भाग नहीं लेंगे.