निर्देशक संजय लीला भंसाली के गुस्सैल व्यवहार से हर कोई वाकिफ है. लेकिन कई बार उनका यह गुस्सा उन्हें ही भारी पड. जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ रामलीला के सेट पर. अभी हाल ही में वे रामलीला फिल्म के गरबा गाने की शूटिंग कर रहे थे. जहां वे अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाये और उन्होंने दीपिका और रणवीर के साथ डांस कर रहे बैक डांसर्स पर अपना गुस्सा निकाल दिया.
लेकिन यह बात डांस गुप्र को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. और उन्होंने सेट छोड. कर जाने का फैसला कर लिया. डांसर्स अपने वैनिटी वैन में चले गये और वहां से नहीं निकलने का फैसला कर लिया. लेकिन बाद में भंसाली ने सबसे माफी मांगी और उनसे वादा किया कि वे आगे से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. तब जाकर सभी माने और फिर शूटिंग आगे बढ़ी.