शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की जुगलबंदी वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड. रही है. फिल्म सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है, जिससे यह बात शुरू हो गयी है कि गोलमाल का सीक्वल बनाने वाले रोहित अब चेन्नई एक्सप्रेस का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं.
इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक बार फिर दीपिका के होने की बात कही जा रही हैं. वैसे फिलहाल रोहित और शाहरुख अलग-अलग फिल्मों में व्यस्त हैं. शाहरुख जल्द ही फराह खान की हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. यह सीक्वल फिल्म आनेवाले साल के मध्य तक शूटिंग फ्लोर पर जा रही है.