लंदन में वीजा की परेशानी, कोर्ट केस और अपने प्रतिद्वंद्वी शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की जबरदस्त सफलता. इन सबके बीच सलमान खान खुद को लो प्रोफाइल रखना चाहते हैं. वे नहीं चाहते कि उनसे जुड़ीकोई जानकारी या उनका कोई बयान मीडिया तक पहुंचे.
यही वजह है कि सलमान ने अपने से जुडे. लोगों को यह साफ कह दिया है कि सलमान का सारा ध्यान अब उनके काम पर है. वे बिग बॉस की जल्द ही शूटिंग करने वाले हैं. उसके बाद सलमान सोहेल की फिल्म मेंटल की शूटिंग पर अपना पूरा ध्यान रखना चाहते हैं. सलमान चाहते हैं कि मेंटल की शूटिंग तक वे लो प्रोफाइल ही रहें, ताकि उनकी फिल्म को फायदा पहुंचे. सलमान की यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.