24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं तो बाजार की मांग के मुताबिक करता हूं फिल्में

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी फिल्मों का चयन बहुत हद तक बाजार की मांग पर निर्भर करता है और लगातार एक्शन-हास्य भूमिकाएं करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं. पिछले साल 45 वर्षीय अभिनेता की ‘हाउसफुल-2’, ‘राउडी राठौड.’, ‘जोकर’ और ‘खिलाड़ी786’ जैसी फिल्में बडे. परदे पर दिखी थीं. अक्षय की इससे पहले […]

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी फिल्मों का चयन बहुत हद तक बाजार की मांग पर निर्भर करता है और लगातार एक्शन-हास्य भूमिकाएं करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं. पिछले साल 45 वर्षीय अभिनेता की हाउसफुल-2’, ‘राउडी राठौड.’, ‘जोकरऔर खिलाड़ी786’ जैसी फिल्में बडे. परदे पर दिखी थीं.

अक्षय की इससे पहले की फिल्में देसी बॉयज’, ‘तीस मार खां’, ‘खट्टा-मीठाऔर दे दना दनभी हास्य फिल्में थीं. अक्षय ने कहा कि कभी-कभी आपको लोगों की पसंद के मुताबिक भी फिल्में करनी होती हैं. मुझे भी बदलाव की जरूरत महसूस होती है, लेकिन मुझे बाजार की मांग के अनुसार फिल्में करनी पड.ती हैं, ये मेरी पसंद नहीं होतीं.

लंबे समय से एक ही तरह की भूमिकाएं करने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने थोड़ी नाराजगी के साथ कहा कि स्पेशल 26’ के जरिये उन्होंने इस शैली को तोड.ने की कोशिश की और आनेवाली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबाराइसी कड़ी में अगला नाम होगा, जिसमें वे नकारात्मक किरदार में दिखेंगे.

वर्ष 2001 की फिल्म अजनबीमें भी वे नकारात्मक किरदार में दिखे थे. अक्षय ने कहा कि फिल्म के नायक के सिर पर बंदूकें तानना काफी रोमांचक अनुभव था. पहली बार मुझे ये करने का अवसर मिला था. वर्ष 2010 की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुबईकी सीक्वल फिल्म में अक्षय ने शोएब खान का किरदार निभाया है, इससे पहले ये किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था. इस तरह की खबरें हैं शोएब का किरदार दाउद इब्राहिम से प्रेरित है, लेकिन अभिनेता ने रील और रियल डॉन (वास्तविक डॉन) में किसी भी तरह की समानता से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें