मुंबई: गायकी से अभिनय में हाथ आजमा चुके मिका सिंह अब निर्माता भी बन गए हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ से मिका सिंह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. मिका ने यहां अपने बयान में कहा, ‘‘फिल्म ‘बलविंदर..’ में मैं अभिनय करता हुआ नजर आउंगा लेकिन इस फिल्म के साथ मेरा और ज्यादा जुड़ाव हो गया है क्योंकि सुनील अग्निहोत्री और वंदना जैन के साथ मैं भी फिल्म का निर्माता बन गया हूं.
फिल्म के विषय को लेकर मैं काफी संतुष्ट हूं.’’ मिका ने ‘सिंह इज किंग’, ‘मौजा ही मौजा’, ‘इब्न-बतूता’ ‘ढिं चिका’, ‘चिंता ता ता चिता चिता’ जैसे चर्चित गानों के जरिए एक गायक के तौर पर अपनी जगह सुनिश्चित की है.फिल्म ‘बलविंदर सिंह.. फेमस हो गया’ का निर्माण सुनील अग्निहोत्री प्रोडक्शंस और वंदना मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही ये फिल्म रिलीज भी होने वाली है.