मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके पति और दोनों बच्चे अच्छा नृत्य करते हैं. माधुरी ने प्रेट्र के साथ यहां साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे बच्चों को नृत्य करना पसंद है. वे बस मस्ती के लिए अपने तरीके से नृत्य करते हैं. वे बॉलीवुड गानों पर थिरकते रहे हैं. यहां तक कि मेरे पति भी अच्छा डांस कर लेते हैं. हालांकि उन्होंने डांस सीखा नहीं है.’’
माधुरी ने ‘धक धक करने लगा’, ‘एक दो तीन’, ‘हमको आज कल है’, ‘चने के खेत में’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘चोली के पीछे’, ‘मेरा पिया घर आया’ और ‘मार डाला’ जैसे गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था.इस नृत्य मल्लिका ने अब तक कायम अपनी आकर्षक काया का रहस्य उजागर करते हुए कहा कि वह विशेष तरह के ‘डांसरसाइज’ के जरिए खुद को फिट रखती हैं. खुद को फिट रखने के लिए जिम और ट्रेडमिल से उब चुके लोगों को माधुरी विशेष ‘डांसरसाइज’ के जरिए काया चुस्त दुरुस्त रखने के तरीके बताएंगी.
उन्होंने अपनी ऑनलाइन डांस एकाडमी के जरिए इस नए मॉड्यूल को उतारा है. वह ‘डांसरसाइज’ नाम की नई अवधारणा लेकर आई हैं जिसे उनकी ऑनलाइन एकाडमी के जरिए सीखा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘नृत्य आपके शरीर, मन और आत्मा के लिए होता है. यह :डांस: खुद में व्यायाम का एक अच्छा तरीका है. ‘डांसरसाइज’ के जरिए लोग एक ही समय में व्यायाम के साथ नृत्य का भी आनंद उठा सकते हैं.’’